गांव भुकरावली की ढाणी जगराम का पुरा में स्थित राजकीय राजीव गांधी पाठशाला में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रा व छात्र के लात घुसो से मारपीट किए जाने के आरोप का मुकदमा सूरौठ थाने में दर्ज कराया गया है जिसमें पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने बताया कि गांव भुकरावली निवासी सुरेश माली पुत्र रामप्रसाद माली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री पायल एवं पुत्र गोविंद जगराम का पुरा ढाणी में स्थित राजकीय राजीव गांधी पाठशाला में कक्षा तीन एवं दो में पढ़ते हैं। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 7 नवंबर को सुबह 10 बजे करीब पाठशाला में कार्यरत प्रधानाध्यापक रमेश चंद मीना पुत्र इंद्राज मीणा ने प्रार्थी की पुत्री पायल के साथ लात घुसो से मारपीट की तथा कनपटी पर थप्पड़ जड़ा। थप्पड़ जड़ने से पायल के कान से खून बहने लगा। इसी तरह प्रार्थी के पुत्र गोविंद के साथ भी प्रधानाध्यापक रमेश चंद मीणा ने लात घुसो एवं थप्पड़ो से मारपीट की। इसके पश्चात दोनों बच्चे रोते हुए घर पहुंचे तथा घटना के बारे में
Airdropcomic: Empowering NFT Projects with Trust and Promotion in the Crypto Space
In the dynamic world of cryptocurrencies and NFTs, where innovation and trust are paramount, platforms that foster community engagement and provide reliable information play a crucial role. Airdropcomic has emerged…